बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट में मनाया गया नए बच्चो का प्रवेशोत्सव|

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

दिनांक 08.04.2024 को विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन 2024 के उपरांत सभी छात्र छात्राओं के प्रगति/परिणाम से अवगत कराने हेतु अभिवावक शिक्षक बैठक शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 4,6,7 तक के अभिभावकों व बच्चो को दिया गया।

और अभिभावकों से निवेदन किया गया कि अनामांकित एवं छिजित बच्चों को वह पुनः विद्यालय भेजे ,एक नई प्रतिज्ञा के साथ कि अब बच्चे रोजाना विद्यालय पढ़ने आएंगे। नए बच्चो के नामांकन लिए जाने वाले बच्चो का तिलकोत्सव के साथ फूलों की माला पहना कर प्रवेशोत्सव मनाया गया।-

विद्यालय प्रधानाध्यपिका सुमन कुमारी ने प्रवेशोत्सव सह – नामांकन अभियान/ आसन्न लोकसभा चुनाव 2024(भागलपुर जिला अंर्तगत दिनांक 26.04.2024) को ध्यान में रखते हुए सभी अभिभावकों एवम/पोषक क्षेत्रों में मतदाता में जागरूकता फैलाई, व शपथ खिलाई। कार्यक्रम के अंर्तगत सर्वप्रथम प्रभात फेरी/क्विज_निबंध प्रतियोगिता/ पेंटिंग/संस्कृति कार्यक्रम/नाटक एवं अन्य कार्यक्रम बच्चों द्वारा करवाया गया।

BRC नगर निगम से पदाधिकारी श्री अशोक सर कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपने हम सबो को मार्गदर्शन दिए। इस आयोजन में वर्ग 1 से 8 तक के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को मोमेंटो,मेडल,व स्केच पेन,कॉपी,पेंसिल आदि से पुरुस्कृत किया गया।विद्यालय प्रधानाध्यपिका सुमन कुमारी का कहना है इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय परिवार , वरीय शिक्षिका पुष्पा कुमारी,डाइट ट्रेनी शिक्षक आलोक सर,सूरज सर व तनुजा मैम के साथ साथ रसोइया मंजू देवी,लखी देवी का काफी सहयोग रहा। इसके लिये सबो का धन्यवाद ज्ञापित करती है। बच्चो का भी काफी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now