विश्व पर्यावरण दिवस पर डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने चलाया वृक्षारोपण का कार्यक्रम

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आज दिनांक 05 जून2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगदीशपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हड़वा के तहत डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जगदीशपुर ने संयुक्त रूप से हड़वा गांव के सटे चांदन नदी के किनारे खाली पड़े जमीन पर वृक्षारोपण का कार्य किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 संस्करण हमारी धरती हमारा भविष्य के नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा एकमात्र आवास है और इसका संरक्षण करना हमारा सामूहिक दायित्व है, हम प्राकृतिक के संरक्षक हैं और एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।

जिनमें जलवायु परिवर्तन ,स्वच्छ जल और स्वच्छता शामिल है। यह लक्ष्य हमें एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाते हैं जहां पर्यावरण और विकास साथ-साथ चल सके। इस अवसर पर जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस हमें सिर्फ एक दिन पर्यावरण के बारे में सोचने के लिए नहीं बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और उसे बचाने के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। हम छोटे-छोटे कदम उठाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगदीशपुर के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल भवानीपुर देशरी पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध महतो उप मुखिया ममता कुमारी सेवा निवृत आर्मी अमर कुमार सिंह पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, जीविका की महिला ग्रामीण महिला पुरुष इत्यादि थे वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग चंद्रकांत भारती एवं आनंदी प्रसाद सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now