वी डी ओ ने पदभार ग्रहण करते ही अपने कार्यक्रम में स्मार्ट विलेज को दिया प्राथमिकता

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड की पहली महिला वीडियो के रूप में अपना योगदान देते ही नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत बबरचक गांव के पास बन रहे स्मार्ट विलेज का जायजा लेने अपनी टीम के साथ पहुंची अंतिमा कुमारी।

बताते चलें कि बिहार के पहले स्मार्ट विलेज के रूप में तैयार होने वाला यह भूखंड कुल 11 एकड़ पर फैला हुआ है ,जिसमें कुल 162 घर बनकर तैयार होने हैं,साथ ही साथ इस स्मार्ट गांव में हर तरह की आधुनिक व्यवस्था मौजूद होगी,इसी बाबत आए दिन जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी का औचक निरीक्षण उक्त स्थल पर समय-समय पर होता रहता है।

रजौन प्रखंड की नई पदस्थापित वीडियो अंतिमा कुमारी ने भी अपनी फेरिश्त में इस स्मार्ट विलेज को पहली प्राथमिकता में तरजीह दी है और उक्त स्मार्ट विलेज का दौरा करते हुए,इस जगह के विभिन्न स्थलों की स्थिति और उसके कार्य के स्वरूपों से अवगत हुई। इस मौके पर उनके साथ अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा,बीपीआरओ दीपशिखा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह,आवास पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार सहित अमन श्री,ललन कुमार व हेमंत कुमार झा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now