रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना अंतर्गत नरीपा गांव में दूसरों की समस्या हल करने वाली महिला सरपंच को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा,गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला सरपंच को प्राथमिक उपचार मिलने के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि रजौन पंचायत की महिला सरपंच जूली देवी से नरीपा गांव के ही कुछ दबंगो व असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें सरपंच का सर फूट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इस अप्रिय घटना में सरपंच पति सुनील रजक,ससुर राजेंद्र रजक व पुत्र अंकित कुमार भी जख्मी हुए हैं।घटना नरीपा गांव स्थित उनके आवास में हुई है और घटना को अंजाम देने वाला भी नरीपा गांव का बताया जा रहा है।घटना के उपरांत सरपंच सहित परिजन रजौन थाने में पहुंचकर इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन भेजा गया।
प्राथमिक उपचार मिलने के उपरांत महिला सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है, जबकि अन्य का इलाज रजौन अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है।घटना का मूल कारण के बारे में बताया जा रहा है कि सरपंच के परिवार की एक लड़की से गांव के ही किसी अन्य जाति के लड़के ने भाग कर शादी कर ली थी,जिसके चलते दोनों पक्षों में रंजिश चल रहा था।
मामले में रूपए पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही है।रजौन थाने में मामले को लेकर अभी लिखित आवेदन पीड़ित की तरफ से नहीं दिया गया है, प्रभारी थाना अध्यक्ष ऋषिराज ने बतलाया की पीडित द्वारा आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।