रजौन प्रखंड में बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता हो रहे परेशान,

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

उमश भरी गर्मी और बढ़ते तापमान से लोग हो रहे परेशान,वहीं दूसरी ओर बिजली रानी की लचर व्यवस्था ने उपभोक्ताओं को रुला रखा है।पिछले एक सप्ताह से बिजली की अनियमित सप्लाई इस हद तक बढ़ गई है की दिन और रात मिलकर मात्र 8 से 10 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल पा रही है,ऐसे में यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस भीषण पड़ रही गर्मी में कैसे लोग खुद को सहेज पा रहे होंगे ।

बिजली की आंख मिचौली और बिजली मिलने के बाद हाई और लो वोल्टेज का तमाशा ने उपभोक्ताओं के अंदर एक आक्रोश पैदा कर रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह आक्रोश कहीं एक दिन भयानक आंदोलन का रूप ना ले ले।वहीं दूसरी तरफ बिजली के बार-बार फ्लकचुएशन से विभिन्न संचार कंपनियों के टावर भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं जिससे मोबाइल का नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है।

वही आए दिन उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित सामानो में खराबी आ रही है। सावन महीने में बिजली की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से प्रखंड मुख्यालय रजौन के उपभोक्ता भी गदगद रहा करते थे लेकिन इस बार की कूव्यवस्था ने सभी उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है।दिन हो या रात बिजली की आंख मिचौनी से लोग बुरी तरह परेशान है, यहां तक कि उपभोक्ताओं से पूछने पर उन्होंने बताया की 1 घंटे के अंदर 5 से 6 दफे बिजली कट कर दी जाती है, जो कहीं से भी यथोचित नहीं है।

इस प्रकार की बिजली की समस्या से वाटर सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित है।वही रजौन कनीय विद्युत अभियंता राजेश रविदास ने पूछने पर बतलाया कि धोरैया प्रखंड में 33000 सप्लाई का 7 पोल हाई टेंशन तार के गिर जाने की वजह से रजौन को मिलने वाला पावर को काटकर धोरैया को भी दिया जा रहा है जिसकी वजह से बिजली की कटौती हो रही है, कुछ ही दिनों में धोरैया का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, फिर यहां के लोगों को नियमित बिजली मिलने लगेगी, इसके लिए विभाग प्रयासशिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now