अमरपुर पुलिस ने देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के नजदीक गुंजन होटल के पास संदिग्ध व्यक्तियों का अवैध हथियार के साथ घूमने की गुप्त सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बतलाया कि गुरुवार देर रात्रि गुप्त सूचना मिली कि कुछ आपराधिक किस्म के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है,ये सभी युवक अमरपुर बस स्टैंड के पास स्थित गुंजन होटल के समीप देर रात्रि मंडरा रहे थे।

सूचना मिलते ही अमरपुर थाना अध्यक्ष ने स्वयं कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वे लोग भागने लगे,युवक को भागता देख पुलिस ने खदेरना शुरू किया,जिसमें एक युवक को पुलिस दबोचने में कामयाब रही,वहीं दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विधनचक गांव निवासी राकेश यादव के रूप में हुई है। फिलवक्त वह जमानत पर बाहर था,ज्ञात हो कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास रहा है उसके खिलाफ अमरपुर थाना सहित भागलपुर के कजरैली और अन्य थानों में चोरी सहित आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन मामलें दर्ज है। वही अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे बांका जेल भेज दिया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now