रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला सैदपुर नहर पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,स्कूटी सवार पिता पुत्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। बताते चले की महा अष्टमी और नवमी पूजा की दुर्गा मेला को देखकर राजावर से लौट रहे स्कूटी सवार पिता पुत्र को क्या मालूम था कि आज उन दोनों की यह आखिरी दिन होगा।
शुक्रवार देर संध्या रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर नहर के पास यह मार्मिक घटना घटित हुई जब मृतक स्कूटी सवार को पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे स्कूटी चालक सड़क किनारे गिर पड़ा और उनका बेटा नहर की पानी में जा गिरा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक एक बाइक मैकेनिक था। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक भी मौके की नजाकत देख अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गया। मृतक की पहचान नवादा बाजार निवासी मैकेनिक राजू कुमार और उनके पुत्र 11 वर्षीय अभिनव कुमार के रूप में हुई है।सर्वप्रथम इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों सहित सैदपुर गांव निवासी समाजसेवी मुकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उन लोगों के पहुंचने के पूर्व ही दोनों पिता पुत्र की सांसे थम चुकी थी।
फिर उन लोगों ने इसकी सूचना रजौन पुलिस को दी, तदोपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शब और गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर शब को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के बड़े पुत्र के बारे में बताया जाता है कि वह कैंसर जैसे भयानक बीमारी से ग्रसित था,जिसके इलाज के लिए मृतक की पत्नी पटना गई हुई थी।
इस हृदय विदारकक घटना से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है शब को पंचनामा के लिए बांका भेज आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से पुलिस को एक वीडियो क्लिप दी गई है जिस आधार पर ऑटो चालक के गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।