भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने देखा खौफ का मंजर पल भर में मातम में बदल गई खुशियां

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

श्रद्धा और भक्ति में लीन श्रद्धालुओं को क्या पता था की सुल्तानगंज अजगैवीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर मां तेलडिया शक्ति दुर्गा मंदिर पर जल अर्पण कर बाबा जेष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर पर जल अर्पण की अभिलाषा उनकी अधूरी ही रह जाएगी? शंभूगंज इंग्लिश मोंड के केंदू्आर से थोड़ा आगे नगरडीह मोड के पास एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसे स्थानीय लोगों सहित बांका जिला के वासी कभी भूल नहीं पाएंगे।

हजार से गयारह सौ के कांवरियों का जत्था रथ के साथ पीछे गाजे बाजे की धुन पर भगवान का नाम व हरि कीर्तन गाते हुए अमरपुर के जेष्ठ गौरनाथ महादेव मंदिर पर जल अर्पण के लिए आ रहे थे की इसी बीच भीड़ को को रोंदता हुआ एक बोलेरो पिकअप वैन आगे बढ़ गया।

इस अकस्मात घटी घटना को जब तक लोग समझ पाते तब तक छह श्रद्धालुओं के प्राण पखेरू उड़ चुके थे, वहीं कई श्रद्धालु जख्मी होकर छटपटा रहे थे। इस घटना के उपरांत स्थानीय लोगों सहित अमरपुर प्रशासन और बांका एसडीएम अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों की सुद ली और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा इस बीच हंगामा कर रहे उपद्रवियों में से किसी ने प्रशासन की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस हादसे में रजौन प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के तीन महिलाओं का भी नाम आया,जिसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी।जिनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शनिवार को पोस्टमार्टम उपरांत एक साथ तीन लाशे जब मोहनपुर गांव पहुंचा,तो इस दृश्य को देखकर पूरा गांव स्तब्ध था,सभी की आंखें छलक रही थी।

जिनका घर वीरान हुआ, उसमें अर्जुन यादव के घर से ललिता देवी,दिनेश यादव के घर से सुमित्रा देवी और अरुण पासवान के घर से चुनो देवी का नाम आया,जो अब इस दुनिया में नहीं रही। सभी के घरों में करूंण कंद्रण से पूरा गांव रो रहा था।

वही मोहनपुर गांव के वासुदेव मंडल की पत्नी ज्ञानी देवी एवं युगल यादव की पत्नी टूभोो देवी भी जख्मी है,जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।इनके अलावा भी कई घायल श्रद्धालुओं का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।जिनमें से कई एक की जिंदगी अभी भी दाव पर लगी हुई है।इस भीषण हादसे में सकुशल प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया ने कहा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बोलोरो पिकअप वाहन ने लोगों को धक्का मारते हुए 8 से 10 फीट तक ऊपर उड़ा डाला और रौंदता हुआ आगे निकल पड़ा।

देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई। इस भीषण सड़क हादसे में रजौन प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर कठौन पंचायत अंतर्गत आने वाला मोहनपुर के सभी मृतक परिवारों को कबीर अंतेष्टि के रूप में पंचायत के मुखिया मनोज कुमार दास ने ₹3000 तत्काल सहायता राशि प्रदान की ।

वही प्रभारी सीओ, वीडियो सह प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता केशव आनंद ने कहा कि पहली राशि के रूप में कबीर अंतेष्टि का लाभ मृतक परिवार को दिया जा चुका है।अन्य सरकारी लाभों के लिए कागजी कार्य अग्रसर कर हर संभव लाभ दिया पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। वहीं प्रशासन हमेशा मृतक परिजनों के दुख दर्द में खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now