काली पूजा दिवाली छठ पर्व को लेकर रजौन थाने में हुई शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

शनिवार को अपराह्न बाद रजौन थाना परिसर में काली पूजा,दिवाली और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक आहुत की गई।इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार,अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार,एस आई शिवकुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में।

जनप्रतिनिधियों सहित।विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों नेअपनी उपस्थिति करी।बैठक में पुलिस पदाधिकारी ने सबों से शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।वही सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने काली पूजा समितियों के अध्यक्षों को अनिवार्य रूप से थाने को लिखित सूचना देने की बात कहा।

मूर्ति विसर्जन के वक्त डीजे पर पूर्ण पाबंदी की हिदायत दी गई। बगैर लाइसेंस लिए पटाखे बिक्री करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की भी बात कही गई।उन्होंने स्पष्ट रूप से विधि व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने को कहा।किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालो ंके विरुद्ध तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।बताते चलें कि रजौन थाना क्षेत्र के कुल 10 जगहों पर काली पूजा की स्थापना की गई है तो वहीं 23 छठ घाटों पर छठ व्रती भगवान सूर्य का उपासना करेगी और अर्ग देगी जहां उपस्थित भारी भीड़ को नियंत्रण और उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन पूर्ण तैयारी कर चुकी है।

सुरक्षा से संबंधित बातों को लेकर उपस्थित गणमानों से प्रशासन ने आवश्यकता अनुसार बात करी और चिन्हित छठ घाटों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की तैनाती देने की बात कही।बैठक में बासुकीनाथ सिंह, विजय प्रसाद साह,पप्पू यादव,मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि टिंकू सिंह,जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित,अनिल रजक सहित पूजा समिति के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now