रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
एनएच 133 ई निर्माण को लेकर भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग के चौडीकरण के लिए भू सर्वेक्षण कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है। बताते चलें कि सोमवार को भू अर्जन शाखा के नोडल पदाधिकारी केशव आनंद की देखरेख में संझा श्यामपुर से रजौन पेट्रोल पंप तक सहित अन्य मौजे में खसरा पंजी का कार्य पूरा किया गया।
इस कार्य में रैयतों से सहयोग की अपेक्षा रखी गई है।इस कार्य को अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, सुषमा स्वराज, कैलाश सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित कई अंचल अमीन की विभिन्न टीम कर रही है।जिला भू अर्जन शाखा पदाधिकारी द्वारा 20 नवंबर को रजौन अंचल में एक कैंप का आयोजन रखा गया है, जिसमें रजौन प्रखंड क्षेत्र के एनएच 133ई की सड़क चौडीकरण में वैसे रैयतों को अपने जमीन के दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है जिसका निजी जमीन अधिग्रहण में आ रहा है।
इसमें वैसे रैयतों को भी आना है जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश अपनी जमीनी कागजात नहीं दिखाया है।भू अर्जन को लेकर रजौन अंचल में यह दूसरी बार कैंप आयोजित हो रही है।विभिन्न मौजे की खसरा पंजी बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, जिसको लेकर क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से रैयतों को जानकारी दी जा रही है। वही वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है।20 नवंबर दिन बुधवार को आयोजित होने वाले कैंप में जिला भू अर्जन शाखा पदाधिकारी व नॉडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।