रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में मृत ड्राइवर की हुई पहचान

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार की सुबह रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के पास दो ट्रकों की विपरीत दिशा से आमने-सामने की टक्कर में हाईवा ट्रक चालक की मौत हो गई थी।दोनों ट्रक एक दूसरे से आमने-सामने टकरा गई। हादसे में मृतक ड्राइवर की पहचान बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडूमर प्रखंड के आमाटिकर ग्राम निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव के पुत्र प्रदीप कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है।

प्रताप कुमार बांका से हाईवा ट्रक पर बालू लोड कर भागलपुर की ओर जा रहा था,वहीं विपरीत दिशा से आ रहीे एक ट्रक ट्राली से बनगांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।आसपास की ग्रामीणों की अगर सुने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक तेज धमाके की आवाज से पूरा वातावरण गूंज गया देखते हैं देखते आसपास के ग्रामीणों की भिड़ एकत्र हो गई।बालू लोडेड हाईवा ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया और ट्रक ड्राइवर उसी में बुरी तरफ फँस गया।

ग्रामीणों की भीड़ ने उसे निकालने का अथक प्रयास किया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। सूचना मिलते ही रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ,स्थानीय चौकीदार बालदेव पासवान पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम ट्रक में फंसे चालक को घंटोे मशक्कत के बाद क्रेन एवं कटर की मदद से ड्राइवर को बाहर निकलवाया।

लेकिन तब तक ड्राइवर प्रताप कुमार यादव की मौत हो चुकी थी। इस बीच पुलिस गाड़ी की मदद से शब को रजौन सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया।इस बीच भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अभी भी पुलिस अभिरक्षा में बनगांव सड़क के पास खड़ी है। वहीं तकरीबन दो घंटे बाद मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान हो पाई। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद मृतक के परिजन रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,शब को देखते हीं मृतक की पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक ट्रक चालक के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।मृतक के परिजनों ने बताया कि दस वर्ष पूर्व मृतक के पिता स्वर्गीय नंदलाल यादव की भी ट्रक हादसे में मौत हो गई थी।

मृतक अपने पीछे विधवा मां, एक छोटे भाई,तीन बच्चे व पत्नी को छोड़ गए हैं।वहीं दूसरा ट्रक ड्राइवर मौके की गंभीरता और नजाकत को देखते हुए फरार हो गया है। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि घटनास्थल से दोनों ट्रक को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बतलाया कि घटनास्थल से दूसरे ट्रक ड्राइवर जो मौके से फरार हो गया है, तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now