पुलिस ने रजौन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बरामदगी करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रमुखों को जेल भेज दिया है। है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि क्षेत्र के कठौन गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव,कटियामा गांव निवासी कलीम,चैनपुर गांव निवासी खुशबू देवी और माला देवी,सोहली गांव निवासी राजेश कुमार रंजन, मुरादपुर गांव निवासी सरवन उर्फ बौकी दास, रसलपुर गांव निवासी मोहम्मद जुनून,चकझोरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद साह को विभिन्न मामलों में वांछित न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।