रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
सोमवार को रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ।बताते चलें कि बाबर चक गांव में सुबे का पहला स्मार्ट सिटी विलेज बनकर तैयार होने जा रहा है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ वीडीयो अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा व स्थानीय मुखिया आरती देवी ने संयुक्त रूप से किया। l
इस क्रम में वीडीयो अंतिमा कुमारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन व उसका आम ग्रामीणों तक सीधा पहुंचाने को इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बतलाया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत लोगों की कई समस्याओ का मौके पर निष्पादन किया गया।
इस शिविर में विभिन्न विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों का यथा राजस्व विभाग,आपूर्ति विभाग, मनरेगा,आवास योजना, पेंशन योजना ,कृषि से संबंधित,विद्युत,स्वास्थ्य और शिक्षा आदि के टेबलों पर जन समस्याओं से जुड़े मामलों की सुनवाई व निष्पादन किया गया।मौके पर आर ओ सुजेश्वर श्रीवास्तव,एममो मनजीत माहेश्वरी,पीओ अमित कुमार, आर डीओ पंकज कुमार दास,सीडीपीओ फिरदौस शेख, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिता कुमारी, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।