रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
धनकुंड थाना अध्यक्ष छोटू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि परसा बहियार में कुछ हथियार बंद बदमाश एकत्र हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ थाना प्रभारी परसा बहियार पहुंचे। पुलिस को देखते ही बदमाश वहां से भागने लगे और जोठा बहियार स्थित जाल बांध के क्षेत्र में पहुंच गए जो धोरैया थाना क्षेत्र के सीमा में आता है।मौके की नजाकत को देखते हुए धनकुंड थाना प्रभारी द्वारा धोरैया थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई ।
कोई बड़ीअपराधिक घटना होने की संभावना है।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धोरैया घटनास्थल पर भारी सशस्त्र पुलिस दलबल के साथ पहुंचे,इस बीच धनकुंड थाना प्रभारी ने दो लोगों को ख़देर कर पकड़ लिया।अपने दो सहयोगियों को पकरा़ता देख अन्य ने थाना प्रभारी छोटू कुमार से भीड गए और गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे।इसकी तत्काल सूचना अनुमंडल के अलग-अलग थाने को दी गई।
देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी पुलिस बलों का पहुंचना शुरू हो गया,जिसे देखकर अपराधी भागने लगे।धनकुंड थाना अध्यक्ष द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है,जिसमें जितेंद्र भारती उर्फ जीतू पिता निशिकांत चौधरी,(खरौंदा जोठा मुखिया पुत्र),बब्लू चौधरी पिता श्रीकांत चौधरी,प्रशांत सिंह पिता देवेंद्र सिंह,बबलू सिंह पिता नारायण सिंह, सिंटू चौधरी पिता अरविंद चौधरी, राहुल कुमार पिता निरंजन प्रसाद सिंह, सोनू चौधरी पिता आमोद चौधरी सभी साकिन जोठा थाना धोरैया जिला बांका एवं अन्य चार पांच अज्ञात व्यक्ति है।
जिसमें जितेंद्र भारती धोरैया थाना कांड संख्या 175/24 के अभियुक्त भी है,जिसके अनुसंधानकर्ता धोरैया में पदस्थापित समय काल में छोटू कुमार कर रहे थे जिस केस में उन्होंने जितेंद्र का बचाव नहीं किया था,इसी आवेश में आकर उन सभी के द्वारा थाना अध्यक्ष धनकुंड छोटू कुमार के साथ वदसलूकी की घटना को अंजाम दिया गया।बदमाशों द्वारा भगाने के क्रम में जितेंद्र भारती उर्फ जीतू ने अपना लोडेड बड़ा वाला मास्केट,डबलू चौधरी ने छोटा वाला मास्केट,बबलू सिंह अपना काला एयर गन फेंकते हुए भागने में सफल रहा।
इसी बीच अपराधियों द्वारा छोड़ गया एक काला हीरो मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद किया गया।सारे हथियारों सहित गाड़ी को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया और धोरैया थाना में कांड संख्या 438/ 24 दिनांक 24/12/24 को धनकुंड थाना अध्यक्ष द्वारा दर्ज करवाया गया।इस बीच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में जो पुलिस पदाधिकारी का गठन हुआ है,वह इस प्रकार से हैं:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौसी अर्चना कुमारी,पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार थाना अध्यक्ष धोरैया, पुलिस अवर निरीक्षक छोटू कुमार थाना अध्यक्ष धनकुंड, पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सहनी धनकुंड थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार धनकुंड थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार धोरैया थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार रवि धोरैया थाना, सिपाही मिथिलेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार मिश्रा, अनिल कुमार गुप्ता, धनकुंड सिपाही राजू कुमार,राकेश कुमार,अमन कुमार धोरैया थाना। उक्त मामले की जानकारी बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, अंचल पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा किया।