पानी के लिए मचा हाहाकार लोगों में प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि के विरोध में रोष

रजौन प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर कठौन पंचायत के वार्ड नंबर 11 के पश्चिमी टोले में पानी के लिए मचा हाहाकार लोगों में प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि के विरोध में रोष। पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है रजौन प्रखंड क्षेत्र के कठोन गांव भी इस भीषण समस्या से अछुता नहीं है,खासकर वार्ड नंबर 11 का पश्चिमी टोला,जहां अभी तक बिहार सरकार के सात निश्चय की जल नल योजना भी मयस्सर नहीं हो सका है। वार्ड 11 के पश्चिमी को लेकर कई लोगों ने खासकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने अपनी परेशानियों को दिखाते हुए अपना दुखड़ा सुनाया और कहा विगत 3 महीनों से इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में हमें देखने वाला कोई नहीं है हमें तरस आती है प्रशासन और हमारे द्वारा ही चुने गए जनप्रतिनिधियों पर। दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में पानी कितना अहम रोल अदा करता है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है इस भीषण तपिश भरी गर्मी में हम लोग कई दिनों से स्नान नहीं किए हैं बच्चे बुजुर्ग महिलाएं खाली पति ले लेकर दूर-दूर तक पानी की भीख मांगने जाते हैं ऐसी स्थिति में सरकार और जनप्रतिनिधि से हमारी दरख्वास्त है कि आप हमारी परेशानियों को समझें और पानी की यथाशीघ्र व्यवस्था पर विचार करें। भवानीपुर कठोन गांव के पूर्व मुखिया परशुराम हरिजन बताते हैं कि वार्ड नंबर 11 के पश्चिमी टोले में एक पानी टंकी का आवंटन किया गया था, लेकिन राजनीतिक कुव्यवस्था के कारण इस आवंटित पानी टंकी को पूर्वी टोले में बनवाया जा रहा है, जहां पूर्व से ही जल नल योजना चल रही है। ऐसी द्वेष पूर्ण भावना से ग्रसित राजनीति का अभिप्राय क्या हो सकता है ? जहां बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोग हलक की प्यास बुझाने की बाट जो रहे हैं वही पहले से जहां पानी मौजूद है वहीं पर पानी की व्यवस्था की जा रही है जो कि सरासर गलत है।

क्या कहती हैं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपशिखा मैडम मामला संज्ञान में आया है,लिखित आवेदन भी कुछ लोगों के द्वारा प्राप्त हुई है,मैं अपने स्तर से स्वयं इसकी स्थल जांच करूंगी और अगर अनियमितता मिलती है,तो शीघ्र ही इसका समाधान करूंगी। यह काम पीएचईडी विभाग को सौंपा गया है और यह काम उसे ही करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now