सनसनीखेज।भागलपुर सुल्तानगंज परबत्ता गंगा नदी पर बन रहे पुल हुआ ध्वस्त।

आखिर चूक कहां ? पुल निर्माण के मानक मापदंडों में, इंजीनियरों की कार्यकुशलता पर या फिर पुल के निर्माण लागत में तय राशि को…….! आखिर सुल्तानगंज प्रवक्ता गंगा नदी पर बन रहे इस लंबे पुल पर दूसरी बार हादसा क्यों पहली घटना 20 अप्रैल 2022 को सुल्तानगंज की तरफ से पाया संख्या पांच पर हुआ जो पूर्ण रूप से ढह गया था इस बार परबत्ता की तरफ से पाया संख्या 9 से 13 के बीच करीब 4 किलोमीटर के फासले का पुल का स्लैप गिरा ,दो पाया भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है ,यह घटना 4 जून 2023 को घटी, गनीमत रही कि इतने बड़े स्लैब के गिरने के बावजूद भी किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है !

क्या कहते है जनप्रतिनिधि सुल्तानगंज विधायक ललित कुमार मंडल कहते हैं यह एक बड़ी लापरवाही है किसी सूरत में यह माफी के लायक नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर पाई जाने वाली दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी!

क्या कहते हैं आला अधिकारी भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने पाया और सिग्मेंट गिरने की जानकारी मिलने की बात कही ,पुल निर्माण कार्य में जुड़े इंजीनियरों से भी बात होने की बात कही, साथ ही कहा पूरे मामले पर तफ्तीश की जा रही है!

भागलपुर प्रभारी जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने पाया संख्या 9 से 13 के बीच पुल के स्लैप गिरने की और किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं होने की बात कही, साथ ही कहा पूरी घटना का पता लगाया जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now