रजौन/बांका औचक निरीक्षण में पहुंची प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औडहारा गांव।

कहते हैं जहां के राजा मे कुशल नेतृत्व क्षमता हो वहां धीरे-धीरे सारे कार्य सुचारू रूप से होने शुरू हो जाते हैं। काफी अर्से के बाद जन वितरण प्रणाली दुकान में निरीक्षण का कार्य शुरू हुआ। एम ओ मनजीत महेश्वरी औडहारा पंचायत के औरहरा गांव पहुंचकर जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया ,इस बीच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजीत महेश्वरी ने डीलर बैद्यनाथ हरिजन की दुकान से संबंधित जानकारी प्राप्त की, वहीं राशन लेने पहुंचे कई लाभुकों से फीडबैक भी लिया, लाभुकों द्वारा फीडबैक मे बताया गया कि गेहूं और चावल वितरण में दुकानदार ने कोई मानक मापदंड नहीं रखा है । जहां गेहूं कटोरे से दी जाती है वही चावल की मापी पत्थर के वाट से की जाती है। राशन लेने वाले लाभुकों ने यहां तक कहा की कई बार शिकायतों उपरांत भी कोई सुनवाई नहीं की जाती ,जिससे हम लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अनाज लाभुकों को मिले साथ ही किसी भी प्रकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत लाभुकों के साथ ना हो यही उनकी प्राथमिकता है । वही मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत माहेश्वरी ने स्पष्ट शब्दों में लाभुकों को आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर अब आप सबों को मानक के अनुरूप लाभ मिलेगा किसी भी प्रकार की मापी में घट तौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ धोनी बामदेव के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह ने लाभुकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को महादा गांव के जन वितरण दुकानदार केशव नंदन शाह की दुकान पहुंचे व अपनी उपस्थिति में 30 से 35 लाभुकों को राशन वितरण करवाया साथ ही जन वितरण दुकानदार से स्पष्ट शब्दों में यह निर्देशित किया कि लाभुकों को उचित मानक मापदंड के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण अनाज दिया जाए अन्यथा इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now