रजौन थाना क्षेत्र के धनसार गांव स्थित दुर्गा मंदिर का निर्माण और धनसर मोर स्थित पंचमुखी बजरंगबली मंदिर व हटिया परिसर के निर्माणकर्ता बाबा त्रिभुवन प्रसाद राव 52 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के उपरांत आज दिनांक 20/ 7/23 रोज गुरुवार को 4:00 बजे संध्या अपने शरीर को त्याग दिया !अपने पीछे भरे पूरे परिवार में अपनी पत्नी विनीता देवी ,2 पुत्र चंदन और दीपक को छोड़ गए! मालूम हो कि विगत कई वर्षों से आध्यात्मिक रंग में डूब चुके बाबा ने अपने गांव मे दुर्गा मंदिर का निर्माण करवाया साथ ही भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के धनसार मोर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और हटिया परिसर लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, जिनकी वजह से उन्हें ग्रामवासी सहित सारे जानकार बाबा के उपनाम से पुकारने लगे! उनकी आकस्मिक मृत्यु की सूचना पाकर क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी! लोगों की भीड़ उनके पैतृक घर पर अंतिम दर्शन के लिए उमर पड़ी है ! विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया गया पूरे सम्मान के साथ उन्हें कल रोज शुक्रवार को भागलपुर के बरारी घाट ले जाया जाएगा वह अंतिम संस्कार किया जाएगा!