भागलपुर दुमका पथ के भंडारीचक के सामने सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील बताते चलें कि दुमका भागलपुर को जाने वाले मुख मार्ग पर हजारों वाहनों की आवा जाहि प्रतिदिन होती है आज यह सड़क झारखंड से लेकर बंगाल तक हम सभी को जोड़ती है मगर सरकार के उदासीनता की वजह से भारत ठेकेदार के मनमानी रवि ऐसे हर वर्ष सड़क की स्थिति ऐसी हो जाती है कि चलने लायक ना रह जाती है जिससे प्रत्येक दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती है और लोग ईश्वर के प्यारे भी हो जाते हैं.
ग्रामीणों से पूछने पर यह बताया गया कि सड़क किनारे नाला नहीं रहने की वजह से यह समस्या प्रत्येक वर्ष बरसात के समय आ जाती है सभी प्रतिनिधियों से आग्रह हैं सड़क के किनारे नाले का निर्माण के साथ साथ सड़क पर बने गड्ढे भरने का काम यथाशीघ्र कराया जाए