काली पूजा समिति रजौन के अध्यक्ष बने बासुकीनाथ सिंह उपाध्यक्ष पप्पू यादव

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन सब्जी हाट स्थित अति प्राचीनतम काली दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था का जुड़ाव भी सदियों पुराना रहा है, जहां आज भी दुर्गा और काली पूजा मेला रजौन बाजार वासी और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से अनवरत मनाने का सिलसिला जारी है।

इस कड़ी में इस वर्ष काली पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए काली दुर्गा मंदिर परिसर में विंदेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार किया गया और निर्णय लिए गए।इस बैठक में सर्वसम्मति से पूजा समिति के पिछले टीम को निरस्त करते हुए नई समिति गठित की गई।

नई समिति के गठन में सर्वसम्मति से उपस्थित बैठक के सभी गणमान्य सदस्यों ने पूजा समिति में नए अध्यक्ष के रूप में रजौन बाजार वासी सफल व्यवसायी और राजवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पहले से अध्यक्ष की कमान संभाल रहे बासुकीनाथ सिंह को चुना तो वहीं उपाध्यक्ष पद रजौन मोदीहाट दुर्गा मंदिर का सफल नेतृत्व करने वाले निरंजन कुमार और पप्पू यादव को दी गई।

सचिन ओंकार भारती,उपसचिव अमरेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव,उपकोष अध्यक्ष रंजीत साह को बनाया गया। कार्यकारिणी टीम में अवधेश कुमार झा,अश्वनी श्रीवास्तव,नवोद यादव,शंकर सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष साह, कुणाल सिंह,प्रकाश शाह व अन्य को शामिल किया गया।

मेला समिति में संरक्षण समिति में देवनंदन श्रीवास्तव,बासुकीनाथ सिंह, सिकंदर प्रसाद यादव, अवधेश कुमार साह,वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह,राजेंद्र साह,कुमुद रंजन राव,राम जीवनसाह,आदि के नाम शामिल हैं।इस बार के काली पूजा मेला समिति की ओर से मुख्य यजमान के रूप में ललन सिंह को दायित्व दिया गया है।इस बैठक को सफल व नई मेला समिति टीम के गठन में रजौन बाजार वासियो की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now