रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
नवादा सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न कारोबारी की संस्थानो पर बाल श्रम रोकने के लिए धावा दल ने बुधवार की शाम छापेमारी अभियान चलाकर 14 वर्ष से 18 वर्ष की कम आयु के बच्चों को काम करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करी,जिसमें नवादा सहायक थाना पुलिस टीम भी साथ में मौजूद रही।
अचानक हुई इस कार्यवाही से इलाके भर के दुकानदारों के बीच अफरा- तफरी मची रही कितनों ने तो अपने संस्थानों के शटर गिरा डालें। धावादल टीम की नेतृत्व श्रम अधीक्षक बांका निखिल रंजन ने किया जिनके साथ प्रवर्तन पदाधिकारी रजौन अनिता कुमारी,विभाष कुमार धोरैया,मनोज कुमार फुल्लीडूमर,राहुल कुमार अमरपुर शामिल थे।
मिली सूचना के अनुसार नवादा बाजार में कार्यवाही में एक रेडीमेड की दुकान पर कार्य कर रहे नाबालिक किशोर को धावा टीम साथ लेते हुए उक्त दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई करी है।वहीं उन्होंने बतलाया कि अभी बाल श्रम धावा दल की टीम का छापेमारी अभियान बाल श्रम को रोकने के लिए लगातार जारी रहेगा।