रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
लोक एवं आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ आज से शुरू बताते चलें कि यह पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है इसमें आज नहाए खाए कल आर्गासन गुरुवार को पहली आर्ग और शुक्रवार को सुबह आर्ग के साथ महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा छठ पूजा को लेकर बाजार में काफी धूमधाम देखी जा रही है साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
छठ पर्व करने वाले सभी लोग बहुत ही नियम और निष्ठा के साथ पर्व को कर रहे हैं बौसी प्रखंड के बैदाचक गांव में पिछले 500 वर्षों से की जा रही है सूर्य उपासना का महापर्व छठ पंडित सुभाष चंद्र मिश्रा के द्वारा बताया गया कि मेरे घर में ही 500 से ज्यादा सूप मैं आर्ग देने का कार्य किया जाता है और अगर पूरे गांव की बात की जाए तो तकरीबन 2000 से अधिक सूप में आर्ग दिया जाता है
सभी श्रद्धालु वैद्यचक के सुखनिया नदी के किनारे भंडारीचक, हैचला, कुराबा, सहित विभिन्न गांव के लोग भारी संख्या में सूर्य उपासना के महापर्व छठ को निष्ठा के साथ करते हैं और भगवान भास्कर से अपने स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर गांव में माहौल भक्ति में बना हुआ है और विभिन्न जगह कई संगठन और कई समाजसेवी के द्वारा साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है किसी-किसी जगह सरकार के द्वारा भी उदासीनता बढ़ती गई है और अब तक छठ घाट की सफाई नहीं की गई है जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में कई लोग नाराज हैं और सरकार और सरकारी कर्मचारियों के विरोध में हैं समाजसेवी में मनीलाल यादव, अजय यादव, भगवत प्रसाद यादव, विपुल कुमार मिश्रा, जगदीश यादव, गोपाल यादव सहित सभी ग्रामीण और समाजसेवी साफ सफाई में लगे हुए हैं