रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका जिला अंतर्गत अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में शुक्रवार दीर्घ रात्रि तकरीबन 1 से 2:00 के बीच ग्रुप लोन के कर्ज न चुका पाने से परेशान एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कीटनाशक दवा खा लिया।इस दर्द विदारक घटना में पति,पत्नी व एक बच्चे ने इलाज के दरमियान दम तोड़ दिया!
मृतक परिजनों के दो बच्चों की अभी मयागंज अस्पताल भागलपुर में जिंदगी और मौत से जंग चल़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार ने कई ग्रुप लोन कंपनी से पैसा उठा रखा था,जिनकी समय पर अदाएगी नहीं हो पा रही थी जिस वजह से रिकवरी एजेंट द्वारा बराबर उक्त परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर मृतक परिजनों ने यह कठोर कदम उठाया।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय कन्हैयालाल महतो के रूप में हुई है,तो वहीं मृतक की पत्नी गीता देवी 32 वर्ष और उसका एक पुत्र 10 वर्ष शामिल है। वही जिंदगी और मौत से उनकी एक 16 वर्षीय पुत्री और एक 8 वर्षीय पुत्र अभी लड़ रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बहुत अधिक कर्ज लेने की वजह से परिवार के सदस्य काफी अबसाद में जी रहे थे और यही उसकी मौत का कारण बना।
मृतक की पुत्री ने अपने दिए बयान में बताया कि मां पापा लोन के कर्ज में दब चुके थे जिस वजह से उनका नाम हर जगह खराब हो गया था,यही बातें इन दोनों को सता रहे थे।मृतक कन्हैया की भाभी बीना देवी ने भी अपनी बयान में इस घटना के पीछे कर्ज से परेशान होने की वजह ही बताया।
वहीं जब परिवार के सदस्यों को शुक्रवार की रात्रि घटित इस घटना की जानकारी मिली तो ग्रामीणों की मदद से अमरपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई,तो दो बच्चों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।वही अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर घटना की तफसीस में जुट गए हैं,हालांकि उन्होंने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी अमरपुर रेफरल अस्पताल द्वारा दी गई।