रजौन प्रखंड के 18 पंचायत में से 14 पैक्स के लिए मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में बने चार टेबलों पर नामांकन का दौर शुरू हो गया।पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 6 और सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा कटाया।
रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
प्रखंड सभागार परिसर में वीडियो सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अंतिमा कुमारी के देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ।अभी आने वाले दिनों में नामांकन की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। इस बीच ब्लॉक परिसर में अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ चल रहे समर्थकों की भीड़ से ब्लॉक परिसर खचाखच भरा रहा ।