उज्जीवन प्राइवेट फाइनेंस कर्मी के हत्या से पुलिस ने उठाया पर्दा, कारण कमीशनखोरी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

पिछले 13 नवंबर को बांका जिला के चक्काडीह के पास रजौन थाना क्षेत्र के धोनी गांव निवासी उज्जीवन प्राइवेट फाइनेंस बैंक कर्मी एजेंट अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू की हत्या का पुलिसने उद्वेदन कर दिया है।महज ₹20000 कमिशन लोन दिलवाने के नाम पर ली गई राशि,नहीं लौटना बन गई हत्या का कारण।

गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय बांका में बांका एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातों को साझा किया। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड केस होने के नाते यह काफी कठिन कार्य था,फिर भी सीडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने इस हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 13 नवंबर की संध्या 5:30 बजे के आसपास प्राइवेट बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। बांका सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया, मायागंज ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में बांका टाउन थाना की पुलिस की एक टीम गठित की गई और मामले की जांच शुरू कराई गई।लगातार छापेमारी कर इस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी में बांका के कमलडीह का रहने वाला सन्नी कुमार है,वहीं दूसरा अपराधी नाबालिग है। तीसरा अपराधी खरियारा गांव का रहने वाला मोहम्मद साबिर है जो अभी फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

नाबालिक आरोपी के पास से मृतक का छीना हुआ मोबाइल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।वहीं दूसरा आरोपी सन्नी कुमार के पास से एक देशी पिस्तौल और हत्याकांड में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने गौरीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पश्चिम झाड़ी से मृतक का छीना हुआ बैग बरामद किया है।

पुलिस द्वारा हत्याकांड के इस चुनौतीपूर्ण कार्य के उद्वेदन में गठित टीम के सदस्य के रूप में एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व मे बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, एसआई विकास कुमार, सुनील कुमार, निर्मल झा, संजय कुमार, पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, आशीष कुमार, एएसआई विजय कुमार, टेक्नीशियन सेल से प्रशांत कुमार और विजय कुमार,सशस्त्र बल धर्मेंद्र कुमार,बीएचजी अमित कुमार,नकुल कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now