लुटेरो का सेफ जोन सोहानी मोड के पास प्राइवेट बैंक कर्मी से हुई लूट की घटना

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आईडीएफसी फर्स्ट भारत प्राइवेट बैंक बांका में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत भोजलचक ग्राम निवासी आशीष कुमार गुरुवार को देर रात्रि सड़क लुटेरो का शिकार बन गए।

उन्होंने बतलाया की बांका बैंक से काम निपटा कर देर रात्रि अपने घर रजौन थाना क्षेत्र के भोजलचक लौट रहा था,इसी बीच सोहानी मोड के पास हथियार से लैस पाँच की संख्या में सड़क लुटेरों ने ओवरटेक कर मेरी गाड़ी रूकवाई और मेरे सर पर हथियार सटा दिया। विरोध करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की।इसके उपरांत उन सबों ने हमारे बाइक,मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित बैंक से संबंधित कागजात लेकर भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग से रजौन जाने की दिशा में भाग खड़े हुए।

मामले की जानकारी शुक्रवार को पीड़ित द्वारा रजौन थाने में दी गई लिखित आवेदन के बाद सामने आई।बताते चलें कि भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के अंतर्गत पुंसिया से जखबाबा स्थान कतरीया पुल रजौन के बीच सड़क लुटेरो ने राहगीरों से छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है और यह उसका सेफ जोन भी है। रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने हाल के दिनों में रात्रि गश्ती बढाकर व रोको टोको अभियान के तहत काफी हद तक मोबाइल झपट मार गिरोह और लूटपाट के घटना पर अंकुश लगा दिया था।

इधर हाल के कुछ दिनों में सड़क लुटेरों ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। थाना अध्यक्ष रजौन चंद्रदीप कुमार ने बतलाया आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच में जूट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now