रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को लेकर रजौन वीडीओ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में विकास मित्रों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की। इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत वैसे बीपीएल परिवार जिनके घर के मुखिया का निधन 60 वर्ष के पूर्व हो गया है,वैसे लोगों को चिन्हित कर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
यह कार्य 15 दिसंबर तक पूर्ण करने की भी बात कही गई, साथ ही उन्होंने कहा ऐसे चयनित लाभार्थियों को एक मुस्त ₹20000 की धनराशि प्रदान की जाएगी,लेकिन ऐसे लाभ सिर्फ नेचुरल डेथ की स्थिति में देय होगी। समाज कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा जिले भर में कुल 605 परिवारों को इस लाभ को देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से रजौन प्रखंड क्षेत्र में कुल 72 लक्ष्य निर्धारित है।
प्रत्येक विकास मित्र को आठ आठ आवेदन देने का टास्क मिला है।इस बैठक में आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार,विकास मित्र निरंजन हरिजन निराला, रुद्र नारायण दास, पंकज कुमार दास,पीयूष कुमार बाजपेई, राजेश कुमार,घनश्याम कुमार,सुरेश दास,अशोक दास,राजेश कुमार,घनश्याम कुमार,सुभद्रा,रीता,मंजुला, सुलोचना,कलावती,बेबी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।