रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कुल 90 आरोपियों के विभिन्न मामलों में चल रहे फरार के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया है।
न्यायालय के निर्देश पर आरोपियों के घर इश्तिहार चिपकाए जाने के बाद घर के तमाम सदस्यों के बीच अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है,क्योंकि इश्तिहार चिपकाने के साथ-साथ आरोपियों को अभिलंब हाजिर होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं अन्यथा कुर्की जपती की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं होने पर सालों से फरार चल रहे आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपका दिया गया है।
थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जारी है,जिसमें कुल 90 आरोपियों के घर इश्तहार चस्पा दिया गया है,वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया की 20 आरोपियों के घरों में कुर्की जपती करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।फरार चल रहे आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।