रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उनके आदमकद बने प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर देर संध्या उनकी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती भी जलाई गई।
वहीं सूर्यग्रढा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने मौके पर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श और देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय प्रसाद साह, जदयू नेता सह पूर्व मुखिया मनोज सिंह,,जदयू नेता सह कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव, विधानसभा जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, रितेश कुमार सिंह, बंटी साह, राज किशोर तांती, प्रमोद सिंह,रमन राव,कुमुद मंडल आदि उपस्थित रहे।