विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

दिनांक 21 दिसंबर 2024 को मध्य विद्यालय तरडीहा के प्रांगण में बैगलेस शनिवार के तहत शिक्षक अभिभावक गोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी विजय यादव(नाथनगर, भागलपुर),अमित सिंह, ग्रामीण अभिभावक राजेश दुबे, राजेंद्र कुमार पांडे,कैलाश यादव एवं प्रकाश चौबे डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के प्रखण्ड समन्व्यक आनंदी प्रसाद सिंह एवं सुरेश प्रसाद हरि शामिल हुए।

अतिथियों का स्वागत, स्वागत गान से किया गया। तत्पश्चात अतिथिगण एवं शिक्षकगण ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यालय में आए गए अतिथियों को अंग वस्त्र तथा बच्चों द्वारा स्वनिर्मित गुलदस्ते भेंट देकर स्वागत किया गया।

मंच का संचालन विद्यालय शिक्षिका सीमी रुखसार द्वारा किया गया।तत्पश्चात बच्चों के द्वारा गीत, नृत्य एवं नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। बच्चों ने बाल श्रम पर आधारित नाटक कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि हमें छोटे बच्चों को काम या मजदूरी में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि यह उम्र उन बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने की है इसलिए सभी बच्चों को इस उम्र में स्कूल जाना चाहिए। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now