मुख्यमंत्री आगमन हेतु बांका के बाबरचक में प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल बढ़ी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका सांसद गिरधारी यादव ने अपने समर्थकों के साथ सुबे के बन रहे पहले स्मार्ट विलेज का जायजा लेने पहुंचे रजौन प्रखंड क्षेत्र के बाबरचक गांव।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में बांका जिला अंतर्गत रजौन के बाबरचक गांव का संभावित यात्रा और सुबे के बना रहे पहले स्मार्ट सिटी के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश अपने पूरे प्रशासनिक महकमें के साथ स्मार्ट विलेज बाबरचक के कार्य प्रगति का जायजा लेने और फाइनल टच देने को लेकर औचक निरीक्षण में पहुंचकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देशित करते हुए अभिलंब निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के चाहरदिवारी,छत ढलाई, ग्रामीण हाट, पेयजल आपूर्ति, आवास निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण, सोलर लाइट लगाने की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सहित अन्य कार्यों का जायजा लेते हुए दिख रही कमियों पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अभिलंब इसे सुधारने और जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

वहीं दूसरी तरफ बांका सांसद गिरधारी यादव ने भी स्मार्ट विलेज बाबरचक निरीक्षण में आवास योजना सहित,विद्यालय, पेयजल, स्टेडियम, हाट, बिजली, तालाब, आंगनबाड़ी आदि के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

इस बीच बावरचक जाने के क्रम में रजौन बाजार पश्चिमी छोर पर बसे आवासीय सह व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लोगों ने सांसद गिरधारी यादव से मिलकर रजौन बाजार में फ्लाईओवर निर्माण कराने की अपनी मांग को रखा,जिस पर सांसद ने उचित व न्याय संगत निर्णय का आश्वासन देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडगडी से इस मुद्दे पर बात करने की बात कही तो

वहीं दूसरी तरफ रजौन पूर्वी छोड के रैयतों ने फ्लाईओवर ब्रिज की मांग का समर्थन किया, लेकिन साथ ही साथ पूर्वी तरफ के निज रैयत जमीन का अधिग्रहण अगर बिहार सरकार की जमीन को छोड़कर लेने का प्रयास करने पर आर पार की लड़ाई लड़ने की भी बात कही।

इस मौके पर सांसद के साथ प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बबलू सिंह चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, प्रमोद सिंह वेल्डन,अचल कुमार,संजय पंडित,नवीन गुप्तेश्वर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now