रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश गुरुवार को नवादा बाजार सहायक थाना के औचक निरीक्षण में पहुंचे।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाने के लंबित कांडों सहित थाना के अभिलेखों की जांच पड़ताल की।पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए,इस संबंध में नवादा बाजार सहायक थाना अध्यक्ष पंकज किशोर को लंबित कांडो के अभिलंब निष्पादन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने नवादा बाजार सहायक थाना को अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए,किए गए उनके सराहनीय कार्य पर चर्चा की,साथ ही साथ बिहार झारखंड बॉर्डर पर निगरानी को लेकर और अधिक सजग और चौकस रहने का दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने विधि व्यवस्था संधारण,नियमित वाहन जांच अभियान,ठंड को लेकर रात्रि गस्ती में तेजी लाने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दरमियान उन्होंने थाने में संधारित सभी अभिलेखों यथा खतियान, निरीक्षण पंजी, दागी पंजी, प्राथमिकी पंजी, सहित अन्य पंजीयों की भी जांच पड़ताल किया। केश डायरी अधतन से संबंधित पणजी को पूरी तरह दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दिया। बांका पुलिस अधीक्षक के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके उपरांत नवादा बाजार सहायक थाना अध्यक्ष पंकज किशोर ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। इस दरमियान नवादा बाजार सहायक थाना की साफ सफाई और आकर्षक रूप से साजो सज्जा की गई थी,जिसे देखकर,पुलिस अधीक्षक काफी संतुष्ट दिखे। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार मौजूद रहे।