रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
डिलीवरी बॉय से लूट मामले में नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटे में ही लूटे गए सामान के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाडीह ग्राम निवासी सिकंदर यादव का पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है।
डिलीवरी बॉय मिथिलेश कुमार से उसका बाइक समेत सामान लूटकर तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए थे।पीड़ित डिलीवरी बॉय ने इसकी तत्काल सूचना नवादा सहायक बाजार थाना को दिया। जगदीशपुर ब्रांच के मीशो कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी बॉय सामान लेकर नवादा बाजार की ओर जा रहा था कि अलीपुर गांव के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया।
थाना अध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को आगाह करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गई। राजबांध के समीप एक लुटेरे को पुलिस ने लूट के बाइक समेत सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है,वहींअन्य दो लुटेरों की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।