रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत चकजवाय गांव के पास सुबह टिकनी की ओर से सीमेंट लोड कर आ रहा ट्रैक्टर पलट गया,जिससे मौके पर एक मजदूर के दबकर मौत हो गई।मृतक मजदूर की पहचान भागलपुर जिले के जगदीशपुर निवासी सल्लो दास का पुत्र राजेंद्र दास के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है की घटना के बाद ट्रैक्टर चालक सहित एक अन्य मजदूर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर एएसआई मनोज कुमार झा पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ढाले के नीचे दबे मजदूर को के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
शब को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं ट्रैक्टर को पुलिस अभीरक्षा में रजौन थाना ले आई है। बताया जा रहा है कि टिकानी रेलवे डिपो से ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड कर बांका के लिए ले जाया जा रहा था, जिस पर एक चालक सहित दो मजदूर मौजूद थे,जैसे ही ट्रैक्टर रजौन के चकजवाय के समीप पहुंचा,अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रैक्टर का ट्रॉली इंजन से अलग होकर पलट गया,जिसके ऊपर बैठे राजेंद्र दास नामक मजदूर की दबकर मौत हो गई।घटना सुबह 5:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।