दो बार सफल कमान संभालने वाले एसपी डॉ.सत्य प्रकाश को दी गई विदाई सह सम्मान

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका की निवर्तमान पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश के पदोन्नति व तबादले के उपरांत सोमवार के खुशनुमे शाम और पुराने साल की विदाई,नए साल के आगमन का एक साथ मिलने व बिछुड़ने का आभास महसूस कराया।

नगर भवन बांका में पुलिस महकमा के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे अपने संबोधन में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सर्वप्रथम वर्तमान पुलिस कप्तान को पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दी,तो वही उनके कार्यकाल को काफी सराहा। दोनों के सम्मिलित प्रयास और मिलकर काम करने सुरक्षा को लेकर बांका क्राइम कंट्रोल का सफलता पूर्वक नेतृत्व को काबिले तारीफ बतलाया।

वहीं दूसरी तरफ अपनी विदाई से सम्मान समारोह के दौरान बांका जिला से अपने खास लगाव का जिक्र पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश ने कहीं अपने दो टर्म और 5 साल के कार्यकाल के सफर में बांका को एंजीभूत कर अपने पूरे जीवन में कभी ना भूल पाने का लम्हा बतलाया इस कार्यक्रम में विभाग के सभी वरीय अधिकारियों ने मौके पर पुलिस कप्तान के कार्य कुशलता को याद किया

इस मौके पर सीजेएम बांका, डीडीसी,प्रशिक्षु आईएएस,बांका एसडीपीओ विपिन कुमार, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, डीएसपी ट्रैफिक नीरज कुमार, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी,रजौन अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार, कटोरिया अंचल निरीक्षक बबलू कुमार,बौंसी अंचल निरीक्षक राजरतन सहित सभी थाना अध्यक्ष बांका के राकेश कुमार, अमरपुर के पंकज कुमार झा, रजौन प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि कुमार,नवादा सहायक थाना के पंकज किशोर, धनकुंड थाना अध्यक्ष छोटू कुमार, बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान, पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, कटोरिया थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय, चांदन के बिशनदेव कुमार, बौंसी के सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now