देसी शराब सहित दो तस्कर,दो वारंटी व एक अज्ञात शब को पुलिस ने किया बरामद

नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मकरंद गांव के पास दिनांक 20 जनवरी 2025 रोज सोमवार को 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है!

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के नवादा बाजार निवासी ज्योतिष मांझी और अनंत मांझी के रूप में हुई है!दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई है!दोनों के पास अलग-अलग बोरी में 20-20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है!बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति शराब बनाने और बेचने का अवैध धंधा करते थे!

सोमवार को इसी क्रम में दोनों डिलीवरी के लिए जा रहे थे,की मकरौंधा के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष नवादा सहायक थाना पंकज किशोर ने दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

वहीं रजौन पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में फरार चल रहे वारंटी थाना क्षेत्र के कठचातर गांव से भिखारी हरिजन का पुत्र सुभाष हरिजन एवं पिपराडीह गांव से बंगाली साह का पुत्र रूद्रेश्वरी साह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दोनों आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था।दोनों लंबे समय से फरार चल रहा था।वही रजौन थाना क्षेत्र के अौरहरा पंचायत के मालती गांव के एक बहियार से रजौन थाना पुलिस ने सोमवार को 50 वर्षीय एक अधेर व्यक्ति का शब बरामद किया है

प्रथम दृश्यतया शब को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी विक्षिप्त व्यक्ति का है। पंचायत के मुखिया को मालती गांव की ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के पश्चात मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने रजौन थाने को इसकी सूचना दी मौके पर रजौन अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं था,ऐसा क्यास लगाया जा रहा है कि रात के ठंड की वजह से इसकी मौत हुई है। वहीं रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि शब की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now