सेवानिवृत्त पेंशनर समाज ने 15 वाँ स्थापना दिवस रजौन थाना चौक यज्ञशाला और पत्रकार भवन के बगल में बिहार पेंशनर समाज रजौन इकाई के कार्यालय में पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन पेंशनर समाज इकाई के सभी सदस्यों ने रिटायरमेंट के बाद पेंशनर समाज की एक इकाई का गठन रजौन में किया और धीरे-धीरे इस इकाई की मजबूती इस कदर बढ़ती गई कि आज इनका अपना एक स्थाई कार्यालय और कुल सदस्यों की संख्या 250 हो गई है।साथ ही पेंशनर समाज के हर सदस्य मुख्य रूप से सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
15 वा स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज रजौन इकाई के सेवानिवृत शिक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन सेवानिवृत शिक्षक नरेश पांडे ने किया।बताते चले कि अपने 15वे स्थापना दिवस पर वित्तीय वर्ष 2024/25 का लेखा जोखा पेंशनर समाज महासचिव इंजीनियर रघुनंदन पोद्दार ने पेश किया। 15वे स्थापना दिवस पर जिला से आए हुए मुख्य अतिथियों को स्थानीय सदस्यों ने स्वागत बुके और माला पहनकर किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष इंद्रजीत दुबे,जिला संगठन सचिव पुणे प्रसाद यादव, परशुराम मिश्रा,विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ झा,अर्जुन दास उप सचिव रंजीत प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष गिरधारी शाह,अजय भारद्वाज अवधेश झा, रजौन पंचायत के पूर्व मुखिया गंगा देवी,नकुल प्रसाद यादव दिनेश दास,माधव मंडल सहित बिहार पेंशनर समाज रजौन इकाई के तमाम सम्मानित सदस्य गण आदि इस मौके पर उपस्थित थे।