ट्रेन से गिरकर रजौन थाना क्षेत्र के बसुवारा गांव के एक युवक की हुई मौत

रिपोर्ट:- गोपाल जी कश्यप

विक्रमशिला ट्रेन से गिरकर रजौन थाना क्षेत्र के बसुवारा गांव के एक युवक की मौत हो गई है।इस खबर के मिलते ही परिजन सहित पूरा गांव स्तब्ध और गमगीन हो गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापसी के दौरान रजौन थाना क्षेत्र के बसवारा ग्राम निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार यादव पिता स्वर्गीय भिखारी यादव की अलीगढ़ स्टेशन के आसपास मौत की सूचना आ रही है।

बताया जाता है कि दिल्ली में वह किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।तीन भाई बहनों में वह अकेला भाई था। 3 मई को निर्धारित अपनी शादी को लेकर वह घर वापस आ रहा था इसी क्रम में विक्रमशिला एक्सप्रेस से अलीगढ़ के पास अचानक गिरकर इस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

होनी अनहोनी को कौन टाल सकता है कहां उसके घर में शहनाई बजने वाली थी और कहां अब उनके घर से अर्थी निकलेगी।मोबाइल के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक साल पूर्व रोहित कुमार यादव के पिता भिखारी यादव की मौत भी हैदराबाद में काम करने के दौरान हो गई थी।

घर में कमाने वाला एकलौता बारिश रोहित के असमय चले जाने से उसकी मां इंदु देवी बहन सुलेना और कविता बद हवास हो चुकी है बार-बार उनकी मां यह कहते हुए रोने लगती है और बेहोश हो जाती है कि अब किसकी बाट जाऊंगी,अब बुढ़ापे का मेरा सहारा कौन होगा,भगवान ने पहले पति को छीन लिया और अब एकमात्र सहारा बेटे को भी मुझसे छीन लिया घटना के बाद परिजन शब को लाने के लिए अलीगढ़ के लिए निकल पड़े हैं शुक्रवार देर संध्या शब के गांव पहुंचने की खबर है।

घटना के बाद अलीगढ़ रेलवे पुलिस द्वारा सब को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को मृतक राहुल कुमार के शब को सौंप दिया गया है जिसे लेकर वे लोग अपने घर लौट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now