नवादा थाना को मिली कामयाबी चोरी के दो बाइक चार चोरों की हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

गुप्त सूचना के आधार पर नवादा सहायक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर संध्या कोतवाली चौक के पास चोरी के दो बाइक समेत चार चोर को गिरफ्तार करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार चोर की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ सूरज के रूप में,वही आशीष कुमार उम्र 19 वर्ष धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया गांव निवासी श्री राम उदय पोद्दार का पुत्र 19 वर्षीय लक्ष्मण कुमार और पवन शाह का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ़ रितेश के रूप में हुई है।इन सबों के पास से चोरी के दो बाइक जिसमें एक के पास से यामाहा मोटरसाइकिल, और दूसरे के पास से अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

बताते चले की उक्त घटना से संबंधित जानकारी सर्किल इंस्पेक्टर रजौन रंजीत कुमार और प्रभारी थाना अध्यक्ष नवादा सहायक बाजार शंकर कुमार शर्मा व नीतीश कुमार ने दी। पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बतलाया की गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी थाना अध्यक्ष शंकर कुमार शर्मा ने पुलिस वालों के साथ कोतवाली चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अम्हारा हरचंडी की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवकों को तेज रफ्तार से आते हुए देखा।

चेकिंग अभियान पर नजर पड़ते ही उक्त बाइकर्स पुलिस को देखकर भागने लगा।इस दरमियान नवादा सहायक थाना की पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकरते हुए बाइक से संबंधित कागजात की मांग की, कागजात नहीं दिखाने पर पूछताछ के दौरान बाइक सवार ने बतलाया कि दोनों गाड़ियां चोरी की है। गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now