भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर सोहानी सहित रजौन दक्षिणी मंडल के विभिन्न बूथों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
Most Viewed Posts
- रजौन। तेरह माइल चौक पर हुआ भीषण सड़क हादसा ,मौके पर युवक की मौत
- ₹25000 का घोषित इनामी टॉप 10 अपराधी मंगनी लाल यादव हुआ गिरफ्तार
- 13 वर्षीय बालक के अपहरण उपरांत की गई हत्या में पुलिस पहुंची हत्यारो तक
- एक बाइक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
- भागलपुर लोहिया पुल पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक का ब्रेक हुआ फेल
रिपोर्ट : गोपाल जी कश्यप
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बांका जिला अंतर्गत सोहानी गांव में नितेश कुमार उर्फ बंटी साह के नेतृत्व में भव्य रूप से पार्टी का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला
इस विशेष कार्यक्रम में भाजपा बांका जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी श्री हीरालाल मंडल जी, जिला महामंत्री श्री विश्वनाथ कुमार सिंह जी, बाराहाट उत्तरी मंडल अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार सिंह जी, मंडल महामंत्री श्री अनुज कुमार मिश्रा जी, एवं कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्थानीय ग्रामीणों में निरंजन कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, एवं सन्नी कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और निष्ठा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और भाजपा के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक शक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाजहित में निरंतर कार्य करें।इसी क्रम में, रजौन दक्षिणी मंडल के कई अन्य स्थानों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बूथों पर ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बूथ स्तर पर हुए इन कार्यक्रमों ने भाजपा की जमीनी मजबूती और जनसंपर्क को और अधिक सशक्त किया।भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समर्पण, संगठन और सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर है, और इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वे संगठन के प्रति समर्पित हैं