रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को भवानीपुर जगदीशपुर भागलपुर में वर्ष 1990 से ही चले आ रहे संत रविदास मंदिर में संत रविदास जी की जयंती धुम धाम से मनाते हुए दो दिवसीय भजन कीर्तन एवं संत रविदास जी की झांकी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुर दुर से आये संत रविदास के अनुयायियो को मंदिर के समितियों के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा०आनंदी सिंह ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊँचा या नीचा बनाते है “
उक्त कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए मंदिर के अध्यक्ष जलधर दास,सचिव विनोद दास, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र दास, मुख्य संरक्षक शंकर पासवान सहित अरविंद दास, गुड्डू दास,सुशील दास, विकास दास,पार्वती देवी, सुनीता देवी,सुमित्रा देवी,दासिया देवी आदि सैकडों गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम का समापन किया।