रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा का चौथा चरण शुरू हो चुका है।चौथे चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 जिलों का दौरा करेंगे।मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
जिसमें चौथा चरण 1 फरवरी को शुरू होगा और अगले 11 फरवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी।इस दौरान उन्होंने अब तक पूर्वी चंपारण,मोतिहारी,शिवहर, सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर,वैशाली, गोपालगंज,सीवान,सारण,दरभंगा, मधुबनी,समस्तीपुर,खगड़िया, बेगूसराय,सुपौल,किशनगंज,अररिया, सहरसा,पूर्णिया,कटिहार और मधेपुरा की अपनी प्रगति यात्रा पूरी कर चुके हैं।
चौथे चरण के अपने कार्यक्रम में 1 फरवरी को भागलपुर जिला,2 फरवरी को बांका जिला,6 फरवरी को मुंगेर जिला,8 फरवरी को शेखपुरा व लखीसराय,10 फरवरी को जमुई और 11 फरवरी को नवादा में अपनी प्रगति यात्रा पूरी करेंगे। अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे और साथ में उसका जमीनी स्तर से जांच भी करेंगे।
इस बीच उनके साथ संबंधित जिले के वरीय पदाधिकारी साथ रहेंगे,जिनके साथ उनकी समीक्षात्मक बैठक भी होगी। संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के साथ उस जिले के निवासी मंत्री भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव डीजीपी व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव सी मौजूद रहेंगे।