बिहार राजस्व सेवा संघ के तत्वावधान में बिहार के जिला बेगूसराय के प्रखंड बखरीअंचलाधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज दिनांक 6/7/ 23 रोज गुरुवार को पूरे बिहार के अंचल कार्यालय के कर्मी ने पेन डाउन स्ट्राइक और काला पट्टा लगा कर विरोध जताया ! इसी क्रम में बांका जिला अंतर्गत रजौन के अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन, राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा आईटी इंचार्ज विकास कुमार सहित सभी अंचल कर्मियों ने आज काला पट्टा लगाकर पेन डाउन स्ट्राइक करते हुए रोष व्यक्त किया!