रविवार 10/09/2023 को पटना के स्थानीय डॉन बोस्को हाई स्कूल दीघा में आयोजित की गई. जिसमें एक दिवसीय सिको कई स्टेट कराटे कप चैंपियन शिप का आयोजन कराया गया। यह चैंपियनशिप सिको कराटे इंटरनेशनल बिहार के तकनीकी निदेशक सिंहान सुधीर कुमार शुक्ला के देखरेख में संपन्न हुई.
जिसमें प्रेमलोक मिशन स्कूल बैरिया पटना के छात्र नमन राज को गोल्ड मेडल और ला मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल के कराटे खिलाड़ी अमन कुमार को रजत पदक प्राप्त हुई।
इस मौके पर बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे उन्होंने इस उपलब्धि पर बच्चों को आशीर्वाद, शुभकामनाएं दी सिंहान सुधीर कुमार शुक्ला से विशेष बातचीत के माध्यम से बताया गया कि इस तरह का आयोजन पिछले 10 वर्ष से करते आ रहे हैं और छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण भी देने का कार्य क्या करते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन उन्होंने कई बार कर चुके हैं। जिससे काफी छात्राओं को लाभ हो रहा है और अब अभिभावक भी कराटे के बारे में बच्चे बच्चियों को कराटे सीखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।