दम तोड़ रहा है नल जल योजना। बताते चलें की डहुआ पंचायत के हैचला गांव के वार्ड नंबर 13 मैं पीएचइड डिपार्टमेंट के द्वारा जलमीनार का निर्माण कराया गया था परंतु संवेदक के मनमानी रवैय्या के कारण हर घर नल का जल अब तक नहीं पहुंच पाया है। दुर्भाग्य है गांव वासी का जो कि पिछले 5 वर्ष पहले लगे जल मिनार के बावजूद अब तक उनके घर तक नल का जल नहीं पहुंच पाया है।
इस वार्ड के कुल आबादी लगभग 500 के आसपास होगी जो लोग अब तक लाभ से वंचित हैं। पंप संचालक द्वारा बताया गया की बहुत लोग सरकार के द्वारा जो पाइप दिया गया था। उसको निकाल दिया गया और अपने मनमानी ढंग से मोटे-मोटे पाइप को लगा लिया गया। जिस वजह से पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच पाता है।
वहीं वार्ड के वार्ड सदस्य सरस्वती देवी से पूछताछ करने पर यह बताया गया कि इस विभाग के उच्च अधिकारी के सामने कई बार यह समस्या को रखा गया मगर अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है क्योंकि हम सभी का घर कुछ दूरी पर है जिस वजह से ऊपर ताकि पानी रह जाता है बाकी नीचे वाले घर के लोग पानी से वंचित रह जाते हैं जिस कारण हर घर नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है ग्रामीणों में किशन सिंह, जहेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, दिलीप मिर्धा, जीतन मिर्धा जगदीश यादव प्रमोद ठाकुर, बुधन यादव, सहित कई ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि हम लोगों को नल जल का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पाता है