9 जुलाई रोज रविवार को रजौन खैरा मोर पेट्रोल पंप के पास व्यवसाई भानु सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! आज दिनांक 27 जुलाई रोज गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति में डीएसपी बिपिन बिहारी ने बतलाया की गुप्त सूचना के आधार पर क्रेटा गाड़ी से उक्त दो बदमाशों के आने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक के सूचनार्थ टीम गठित करते हुए नाकेबंदी की गई और राजावर चौक के पास जैसे ही उक्त क्रेटा गाड़ी को आते देखा गया पुलिस की दबिश देखते हुए क्रेटा गाड़ी तेजी से भागने लगी जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जिसमें भानु सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजीव यादव और मोहम्मद सलमान की गिरफ्तारी हुई !जांच के क्रम में क्रेटा गाड़ी से एक देसी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया! डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद सलमान का आपराधिक इतिहास रहा है और यह लोदीपुर थाने के अंतर्गत मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य आरोपी रह चुका है! पूछताछ के क्रम में इसने बतलाया की आने के क्रम में उसकी मुलाकात मोहम्मद मेहताब से हुई थी जिसने यह लोडेड देसी कटा दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी के घर उसतू गांव में छापेमारी की लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुका था! डीएसपी बिपिन बिहारी ने बतलाया गठित टीम में थाना इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, एसआई उमाकांत सिंह, एसआई उमेश सिन्हा सहित कई पुलिस बल शामिल थे ! प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि जल्द ही तीसरे आरोपी मोहम्मद मेहताब की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जाएगी!