रजौन थाना क्षेत्र के पुंसिया बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार की दोपहर बेखौफ बदमाशों के एक स्नेचर गिरोह ने जीविका दीदी को निशाना बनाते हुए ₹50000 से भरा एक बैग लेकर फरार हो गया पीड़ित बबीता देवी ने रजौन थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है जीविका स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष ने रिजवान थाने में लिखित आवेदन देकर कहा युवा मोरामा गांव की सिंधु देवी शिकानपुर गांव की खुशबू देवी के साथ पुंसिया बाजार स्थित स्टेट बैंक से समूह से संबंधित ₹50000 की निकासी कर ओम मिष्ठान भंडार में नाश्ते करने को पहुंची इस दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में प्रवेश कर बार-बार उसकी साड़ी दिखाकर कुछ लगे होने को इंगित करने लगा इस दौरान जैसे ही वह हाथ धोने के लिए रुपयों से भरा थैला वहीं पर छोड़ कर चली गई ! इसी बीच उक्त अज्ञात व्यक्ति थैला लेकर सड़क की ओर निकल पड़ा जहां पहले से ही एक व्यक्ति मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तैयार था जिस पर बैठते हैं दोनों अज्ञात आरोपियों से भरे थैले लेकर फरार हो गए इधर रजौन पुलिस को खबर मिलते ही रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना मैनेजर उदय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज सहित आसपास की बारीकियों की तफ्तीश किया!
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सीसीटीवी के फुटेज को बारीकियों से देखा गया पुलिस अपने स्तर से तफ्तीश में जुट गई है!