नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम फिर अपराधियों की लगाम कसते हुए कोतवाली गांव से अजय शाह नामक एक कुख्यात अपराधी को चार देसी कट्टे और 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ! मालूम हो कि सहायक नवादा थाना अध्यक्ष दीपक पासवान अपनी इसी छवि के लिए जाने जाते हैं! गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली गांव निवासी जानकी शाह का पुत्र अजय साह उम्र तकरीबन 49 वर्ष की गिरफ्तारी की गई! गुरुवार देर शाम बांका के डीएसपी बिपिन बिहारी नवादा बाजार सहायक थाना पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बतलाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज यह लोग किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है !इसके बाद नवादा पुलिस अलर्ट हो गई! नवादा बाजार थाना के थाना अध्यक्ष दीपक पासवान पुलिस बल के साथ अपराधी के घर को नाकेबंदी करते हुए अजय शाह नामक अपराधी को धर दबोचा ! इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली जहां दीवाल पर काले बैग में टंगे एक बैग से चार देसी कट्टा और 3.15 बोर की 10 कारतूस जबकि 12 बोर की छह कारतूस बरामद की गई! गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है ,ऐसा डीएसपी बांका बिपिन बिहारी ने बतलाया। गिरफ्तार अपराधी अजय शाह का रजौन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं !नवादा बाजार पुलिस अवैध हथियार मामले में लगातार मिल रही सफलता से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं और इस कारनामे को अंजाम देने वाला नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान का नाम सबसे ऊपर है!17 माह के अपने कार्यकाल के दरमियान उन्होंने तकरीबन19 देसी कट्टे के साथकई अपराधियों को दबोच ते हुए इस थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं!