बांका जिले की धनकुंड थाना अंतर्गत ग्राम दिलावर चक में एक व्यक्ति को उसी के नव निर्माणाधीन मकान के सामने दिनांक 9/9 /2023 दिन शनिवार को संध्या में आपसी रंजिश के कारण गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है! इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है! मरने वाले की पहचान ग्राम दिलावर चक स्थित मंगल महतो उम्र 47 वर्ष पिता रामवृक्ष महतो साकिन हरी नगर थाना गोराडीह जिला भागलपुर बताया जा रहा है!
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल मौके पर पहुंच कर उक्त घटना में शामिल एक अभियुक्त को दो देसी कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस और एक धोखे के साथ गिरफ्तार कर लिया है!साथ ही शब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर घटना का अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्रवाई तथा घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है!