रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी से बनी घर की एक दीवाल जमीनदोष हो गई ,दीवार गिरने के कारण दर्जनों लोग इसकी जद में आ गए, वहीं एक महिला रामबदन तांती की 50 वर्षीय पत्नी फूलन देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई! घटना बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड की बताई जा रही है !
बताया जा रहा है कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के वेदपुर पंचायत के भट्टाचक गांव में बीती रात करमा धरमा पर्व की तैयारी को लेकर उमेश तांती और रामबदन तांती के घर के समीप की मिट्टी के घर की दीवार के सहारे एक टेंट लगाया गया था जहां पर महिलाएं और बच्चों की भीड़ एकत्रित थी ,इस बीच ज्यादा पानी पड़ने के कारण मिट्टी की दीवाल अचानक गिर गई जिसकी जद में आसपास खड़े लोग आ गये !
इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने रहात कार्य चलाते हुए सभी दवे लोगों को बाहर निकला और इलाज के लिए शंभूगंज अस्पताल लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए ज़ख्मियों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है !
बताते चलें कि कुछ लोग मुंगेर के तारापुर में भी इलाज रत हैं! इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही शंभूगंज थाना प्रभारी नीरज तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं!